महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन!
21 कुण्डीय महायज्ञ एवं विशाल भजन संध्या
📅 तिथि: 30 मार्च 2025
📍 स्थान: शहीद चौक, गरोठ(मध्य प्रदेश)
🌞 प्रातः 7:00 बजे – 21 कुण्डीय महायज्ञ 🔥🙏
🌙 सायं 7:30 बजे – भजन संध्या 🎤🎶
🎤 विशेष प्रस्तुति:
✨ अंतर्राष्ट्रीय भजनोपदेशक संदीप जी आर्य, मेरठ (उ.प्र.)
🕉️ यज्ञ ब्रह्मा:
🌿 आचार्य मोहन जी आर्य (श्रुतबंधु गुरुकुल, नर्मदापुरम)

सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहराने का आह्वान!
आज की युवा पीढ़ी अपने महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को भूलाकर पाश्चात्य कुसंस्कारों व व्यसनों के जाल में फंसती जा रही है। ऐसे विकट समय में हमारा कर्तव्य है कि हम सभी एकजुट होकर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करें और वैदिक संस्कृति को पुनः स्थापित करें! 🚀🔥
📜 इसी संकल्प को साकार करने हेतु आप सभी धर्मप्रेमी सज्जनों, माता-बहनों एवं युवा साथियों को इस महायज्ञ एवं भजन संध्या में सपरिवार सादर आमंत्रित किया जाता है।
संपर्क करें:
📲 9826557764 | 9826403387 | 9424863938
🔱 आइए, इस पावन अवसर पर धर्म, संस्कृति और मानव सेवा का संदेश पूरे विश्व में फैलाएं! 🙌🕉️🔥
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶
.










