आयोजन का संक्षिप्त विवरण
“यज्ञो हि त इन्द्रवर्धनोभूत्” (ऋग्वेद 3.32.12)
🔹 हे जीव! यज्ञ ही तुझे बढ़ाने वाला है।
परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से आर्य समाज, गाँधी नगर, बस्ती का 106वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर ब्रह्मयज्ञ, देवयज्ञ, भजन-उपदेश, विभिन्न विषयों पर सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
🌼 विशिष्ट विद्वान एवं भजनोपदेशक:
📖 पं० विमल कुमार (हरदोई)
📖 पं० रवीन्द्र आर्य (कानपुर)
🎵 पं० देव शर्मा (बाजपुर, उत्तराखंड)
🗣️ पं० राधेश्याम सिंह (स्थानीय उपदेशक)
🎤 सत्येन्द्र वर्मा (भजनोपदेशक)
आप सभी महानुभावों से निवेदन है कि सपरिवार, मित्रों सहित पधारें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
कार्यक्रम विवरण
📍 स्थान: आर्य समाज मंदिर, गाँधी नगर, बस्ती (उ.प्र.)
📆 दिनांक: 20 से 23 मार्च 2025 (बृहस्पतिवार से रविवार तक)
प्रातःकाल (8:30 AM – 12:00 PM)
🔥 यज्ञ, भजनोपदेश एवं व्याख्यान
अपराह्न (2:00 PM – 4:00 PM)
💡 विषय-विशेष सम्मेलन
सायंकाल (6:30 PM – 9:30 PM)
♦️संध्योपासना, भजन-उपदेश एवं व्याख्यान
प्रमुख विषय
📌 20 मार्च – शोभा यात्रा 🚩 (मंदिर ➝ कम्पनी बाग ➝ रौता चौराहा ➝ रोडवेज ➝ मंदिर)
📌 21 मार्च – जीवन में शाकाहार का महत्व 🌱
📌 22 मार्च – वैदिक संस्कार सम्मेलन 🕊️
📌 23 मार्च – महिला सशक्तिकरण सम्मेलन 👩🎓 एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन 🇮🇳
विशेष व्यवस्था
✅ स्त्री-पुरुषों के लिए अलग बैठने की सुविधा
✅ आगंतुकों के ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था
✅ कार्यक्रम के अंत में शंकाओं का समाधान
✅ मादक पदार्थों का पूर्ण निषेध

सादर आमंत्रण
💐 सभी धर्मप्रेमी सज्जनों, माताओं एवं बहनों से निवेदन है कि इस शुभ आयोजन में सम्मिलित होकर वैदिक ज्ञान का लाभ उठाएँ और आयोजन को सफल बनाएँ।
📜 निवेदक:
📌 हरिहर मुनि (प्रधान)
📌 मुरलीधर भारती (मंत्री)
📌 राधेश्याम सिंह (व्यवस्थापक)
📌 सत्येन्द्र वर्मा (कोषाध्यक्ष)
📌 बेद कुमार आर्य (स्वागताध्यक्ष)
आर्य समाज, गाँधी नगर, बस्ती के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण
🚩 वैदिक धर्म की जय 🚩
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶
.










