आर्य समाज अजमेर द्वारा 10 दिवसीय संध्या उपासना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
133

अजमेर, 5 मई 2025

आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आर्य समाज, अजमे द्वारा एक विशेष दस दिवसीय संध्योपासना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर वैशाख शुक्ल अष्टमी से ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया विक्रमी संवत् 2082 (दिनांक 5 मई से 14 मई 2025 तक) आयोजित किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर आर्य समाज का उद्देश्य महर्षि दयानन्द सरस्वती के बताए आदर्शों के अनुरूप आत्मिक, शारीरिक एवं सामाजिक उन्नति हेतु समाज को दिशा देना है। शिविर में भाग लेकर प्रतिभागी स्वयं को वैदिक उपासना और जीवन के गूढ़ प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने में समर्थ पाएँगे।

शिविर का उद्देश्य

शिविर में निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने का प्रयास किया जाएगा:

  • संध्योपासना में मन को कैसे लगाएँ?
  • ईश्वरोपासना क्या है और कैसे करें?
  • हम ईश्वर की गोद में बैठने के अधिकारी कैसे बनें?
  • ऋषियों के मार्ग पर चलते हुए उपासना का आनंद कैसे प्राप्त करें?
  • जीवन का उद्देश्य क्या है?
  • शारीरिक, आत्मिक एवं सामाजिक उन्नति कर संसार का उपकार कैसे करें?
  • वैदिक ग्रंथों के रहस्यों को कैसे समझें?
  • जीवन सफल, सुखी, शांतिमय एवं आनंदमय कैसे बने?

कार्यक्रम की समय-सारणी (प्रत्येक दिवस)

गतिविधिसमय
संध्योपासना के सैद्धांतिक पक्ष पर चर्चासायं 5:00 – 5:15 बजे तक
संध्योपासना का सामूहिक अभ्याससायं 5:15 – 5:45 बजे तक
भजनसायं 5:45 – 5:50 बजे तक
उपासना विषयक प्रश्नोत्तरसायं 5:50 – 6:05 बजे तक
शांति पाठसायं 6:05 – 6:10 बजे तक

📍 स्थान: आर्य समाज, अजमेर


शिविर में भाग लेने के निर्देश

  1. कृपया शांतिपूर्वक एवं समय से पूर्व (सायं 4:55 बजे तक) स्थान ग्रहण करें।
  2. मोबाइल फोन बंद या साइलेंट मोड में रखें।
  3. केवल वे शिविरार्थी भाग लें, जो प्रतिदिन 20-20 मिनट ईश्वर उपासना का संकल्प लें।
  4. यह प्रशिक्षण महर्षि दयानन्द के लघु शिष्य श्री नवीन मिश्र के सानिध्य में प्रदान किया जाएगा।

आगामी आयोजन

श्रावण मास से आर्य समाज अजमेर में निम्न विषयों पर नियमित कक्षाएँ आरंभ होंगी:

  • ऋग्वेदादि भाष्य भूमिका
  • सांख्य दर्शन
  • योग दर्शन
    प्रमुख विद्वान:
  1. डॉ. स्वामीनाथ जी गुप्त
  2. पं. रामस्वरूप जी रक्षक
  3. पं. मोहनचंद जी गुप्ता
  4. डॉ. राधेश्याम जी शास्त्री

“ईश्वर का ध्यान, यह पूर्ण विद्या है तथा यह समस्त विद्याओं का मूल है”
महर्षि दयानन्द (पूना प्रवचन)

निवेदक

नवीन मिश्र
प्रधान, मो. 9414272760
चिरंजीलाल शर्मा
मंत्री, मो. 9351142317
समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण
आर्य समाज, अजमेर

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶