आर्ष गुरुकुल तुरंगा में शीतकालीन युवा चरित्र निर्माण शिविर का विधिवत शुभारंभ
आज आर्ष गुरुकुल तुरंगा के पावन परिसर में शीतकालीन युवा चरित्र निर्माण शिविर का विधिवत, गरिमामय एवं मंगलमय शुभारंभ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष, आर्य वीर दल रायगढ़, आदरणीय श्री घनश्याम पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने प्रेरक एवं ओजस्वी विचारों के माध्यम से उन्होंने युवाओं को जीवन में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की गरिमा उस समय और अधिक बढ़ गई जब आस-पास के विभिन्न ग्रामों से पधारे आदरणीय सरपंचगणों एवं समाजसेवियों की सशक्त उपस्थिति ने शिविर को सामाजिक समर्थन, विश्वास और सम्मान प्रदान किया।




यह शिविर युवाओं में चरित्र निर्माण, आत्मानुशासन, राष्ट्रभावना एवं वैदिक संस्कारों के विकास के पवित्र उद्देश्य से आयोजित किया गया है। शिविर के माध्यम से प्रतिभागी युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सुदृढ़ बनाकर उन्हें एक जागरूक, संस्कारित एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने का सतत प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें।
सभी अतिथियों का स्नेह, मार्गदर्शन एवं सहयोग इस अभियान को नई ऊर्जा, सकारात्मक दिशा और प्रेरणा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।
युवा शक्ति के जागरण से ही सशक्त, समृद्ध एवं संस्कारित राष्ट्र का निर्माण संभव है।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










