दर्शन योग महाविद्यालय, रोजड़ द्वारा आयोजित आध्यात्मिक ज्ञान गंगा-धारा – आत्मसाधना शिविर 26 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक
दर्शन योग महाविद्यालय, रोजड़ द्वारा आयोजित
आत्मसाधना शिविर – 2025-26
प्रिय साधक, अध्ययन प्रेमी एवं भद्रशील महानुभावों के लिए निमंत्रण
आध्यात्मिक ज्ञान-विज्ञान के पिपासु, समाधि, वैराग्य, तत्त्वज्ञान के इच्छुक और आत्म कल्याण की साधना में रूचि रखने वाले भक्तजन!
आपके प्रिय दर्शनयोग धाम, संस्कृतिवन, लाकरोड़ा, गुजरात में योगाभ्यास और आध्यात्मिक साधना के पथ पर आरोहण, प्रगति, सकल क्लेश के प्रक्षालन, अंतःकरण की परिशुद्धि, ऐहिक सुख-शांति एवं आत्मा और परमात्मा की प्राप्ति हेतु पूज्य स्वामी विवेकानन्द जी परिव्राजक द्वारा आयोजित 11 दिवसीय ‘आत्मसाधना शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।
तिथि: पौष शुक्ल 06 से पौष कृष्ण 02, संवत् 2082 (26 दिसंबर 2025 – 05 जनवरी 2026)
शिविर अवधि
26 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 (शुक्रवार से सोमवार)
शिविराध्यक्ष एवं योग-प्रशिक्षक
योगाचार्य, योगीगुरु, वैदिक दार्शनिक, वीतराग संन्यासी
पूज्य स्वामी विवेकानन्द जी परिव्राजक
शिविरार्थियों के लिए अनिवार्य निर्देश:
पूरे शिविर काल में शिविर स्थल पर रहना अनिवार्य है। मध्य में कोई अवकाश नहीं होगा।
शिविर के दौरान किसी भी व्यवसाय, अधिकार या पारिवारिक दायित्व से संबंधित गतिविधि नहीं करनी होगी।
बिना विशेष कारण के दूरभाष या अन्य माध्यम से बाहरी लोगों से संपर्क नहीं होगा।
केवल कक्षा में बोलना होगा। दिन में केवल 30 मिनट परस्पर बातचीत के लिए निर्धारित हैं। शेष समय मौन रहेगा।
योग, सांख्य या वैशेषिक दर्शन में से किसी एक का विधिवत अध्ययन आवश्यक है।
गुरुकुलीय/शिविर की दिनचर्या का पालन करने में सक्षम होना चाहिए; किसी सेवक पर आश्रित नहीं रहना होगा।
शिविर में केवल दार्शनिक और आध्यात्मिक चर्चाएं होंगी, सांसारिक चर्चा वर्जित है।
महिलाएं (माताएँ और बहनें) भी शिविर में भाग ले सकती हैं।
आवेदन एवं शुल्क
अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025
शिविर पंजीकरण शुल्क: ₹6,500/- (दर्शन योग धाम के सदस्य तथा ब्रह्मचारियों/संन्यासियों के लिए शुल्क स्वैच्छिक रहेगा।)
स्वीकृति मिलने पर 25 दिसंबर 2025 सायं 04:00 बजे तक शिविर स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
वापस यात्रा 05 जनवरी 2026 के बाद दोपहर 01:00 बजे संभव है।
रेल/विमान आरक्षण स्वयं कराएँ।
अपने आने जाने का रेल आरक्षण या विमान आरक्षण स्वयं कराकर आवें। * शिविर स्थल के निकट का रेलवे स्टेशन: प्रांतिज-PRJ (6 km दूर), गांधीनगर-GNC (32KM दूर), साबरमती-SBIB (50 KM दूर), अहमदाबाद-ADI (58 KM दूर) और निकटस्थ विमान का स्थान (एयरपोर्ट) अहमदाबाद (48 KM दूर)
शिविर स्थल एवं आयोजक
आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें और शीघ्र पंजीकरण कराएँ👇👇