त्रिदिवसीय वार्षिकमहोत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह तथा यजुर्वेद पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति

0
57

Table of Contents

आओ, चलें! आर्यों के तीर्थस्थल


आओ, चलें! गुरुकुल पौन्धा, देहरादून


॥ निमन्त्रण पत्र ॥
श्रीमद् दयानन्द-वेदार्ष-महाविद्यालय (न्यास)
119 गौतमनगर, नई दिल्ली-110049 द्वारा संचालित शाखा नं.-3


श्रीमद् दयानन्द आर्ष ज्योतिर्मठ गुरुकुल
आर्यपुरम्, दून वाटिका, भाग-2, पौन्धा देहरादून (उत्तराखण्ड)
का
त्रिदिवसीय वार्षिकमहोत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह तथा यजुर्वेद पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति


ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी, नवमी, एकादशी विक्रम संवत् २०८१, सृष्टिसंवत् १,९६,०८,५३,१२५


तदनुसार 31 मई, 1 एवं 2 जून 2024 शुक्र, शनि, रविवार
को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,
आप इष्ट मित्रों सहित सपरिवार सादर आमन्त्रित हैं।


आपके आवास निवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था आप आर्यसज्जनों के सहयोग से गुरुकुल परिसर में ही रहेगी। वेद विद्या, संस्कृत भाषा के प्रचार- प्रसार, ऋषि लडुर, गो-रक्षार्थ तथा ब्रह्मचारियों के निर्माण में अन्न-धन का सहयोग कर पण्य के भागी बनें।