आर्य समाज गंगानगर का 27वाँ स्थापना दिवस समारोह : मेरठ

0
46

आर्य समाज, गंगानगर, मेरठ

27वाँ स्थापना दिवस समारोह

रविवार, 11 जनवरी 2026
समय : प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक

आर्य समाज, गंगानगर, मेरठ का 27वाँ स्थापना दिवस समारोह अत्यन्त हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर आर्य जगत के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजय याज्ञिक जी (कंकरखेड़ा, मेरठ) तथा सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक श्री सुमित्र अगिरस जी (सहारनपुर) का सान्निध्य प्राप्त होगा।

आप सभी से सादर निवेदन है कि अपने परिवार, इष्ट-मित्रों एवं समाज बंधुओं सहित पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें एवं कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ।


कार्यक्रम के उपरान्त

ऋषि लंगर की व्यवस्था रहेगी।


कार्यक्रम की विशेषता

इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में सभी यजमान नवविवाहित (नवदम्पत्ति) होंगे—

  • श्रीमती मनीषा – श्री वर्चस्व आर्य
  • श्रीमती अदिति – श्री वेदान्त कोशिक
  • श्रीमती निकिता – श्री आकाश चौधरी
  • श्रीमती आकांक्षा – श्री अभिषेक धामा

निवेदक

श्रीमती मुकेश आर्या – प्रधान
📞 9897512575

मा० तेजपाल सिंह – मंत्री
📞 9837401937

मा० सुरेन्द्र सिंह – कोषाध्यक्ष
📞 8171096330

तेजबीर सिंह – मुख्य संयोजक
📞 9456089609

एवं आर्य समाज, गंगानगर, मेरठ के समस्त सम्मानित सदस्यगण


🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶