आर्य समाज गांधीधाम द्वारा आयोजित विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम : गुजरात

0
24
Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025

आर्य समाज गांधीधाम द्वारा कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति गीत स्पर्धा का आयोजन

आर्य समाज गांधीधाम के पावन तत्वावधान में 26 जुलाई – कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर तालुका स्तरीय देशभक्ति गीत स्पर्धा का आयोजन अत्यंत भव्यता एवं दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025
Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025

कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज गांधीधाम के यशस्वी प्रधान आदरणीय वाचोनिधि आचार्य जी एवं उपप्रधान आदरणीय मोहन जांगिड़ जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने राष्ट्रप्रेम की ज्योति को और अधिक प्रज्वलित किया।

इस सुसंस्कृत आयोजन में गांधीधाम क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सुरमयी देशभक्ति गीतों ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और वातावरण में राष्ट्रभक्ति की सरगम गूंजने लगी।

Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025
Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025

हर प्रस्तुति में न सिर्फ संगीत की मिठास थी, वरन् उसमें मां भारती के प्रति समर्पण और सम्मान की भावनाएं भी स्पष्ट झलक रही थीं। इस अवसर पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन स्वर, लय, ताल एवं कला-पटुता से सम्पन्न प्रस्तुति के आधार पर किया गया। निर्णायकों का निर्णय अंतिम माना गया और उसी के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025
Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025

कार्यक्रम में आदरणीय जयेश त्रिवेदी जी एवं आदरणीय विनय भट्ट जी ने निर्णायक मंडल में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।

Arya Samaj Gandhi Dham dwara aayojit Vijay Divas per Vishesh karykram Gujarat 2025

आर्य समाज गांधीधाम का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने का माध्यम बना, अपितु भावी पीढ़ी में देशभक्ति, संगीत संस्कार एवं संस्कृतिपरक चेतना जागृत करने का एक श्रेष्ठ प्रयास भी सिद्ध हुआ।

विजयी भव – जय हिंद!

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶