अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन हेतु बृहद सार्वजनिक बैठक का आयोजन : दिल्ली

0
81
Vrihad sarvjanik baithak आर्य वीर दल

आर्य समाज सार्द्ध शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 हेतु बृहद् सार्वजनिक बैठक

नई दिल्ली, 27 जुलाई 2025:
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज की स्थापना के 150वें वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य स्वरूप देने हेतु “आर्य समाज सार्द्ध शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025” का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक स्वर्ण जयंती पार्क, सेक्टर 10, रोहिणी, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

इस महासम्मेलन की सम्पूर्ण तैयारी एवं समन्वय हेतु प्रान्तीय आर्य प्रतिनिधि सभाओं, दिल्ली की आर्य समाजों, एवं विभिन्न आर्य संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बृहद् सार्वजनिक बैठक का आयोजन रविवार, 27 जुलाई 2025 को सायं 4 बजे आर्य सभागार, आर्य समाज, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, नई दिल्ली में संपन्न होगी।

इस बैठक का उद्देश्य न केवल महासम्मेलन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करना है, बल्कि समस्त आर्य समाजों को इस महायज्ञ में सक्रिय रूप से सहभागी बनाना भी है। यह आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसमें आर्य समाज के 150 वर्षों के योगदान को उजागर किया जाएगा तथा महर्षि दयानन्द जी के विचारों एवं उनके सुधार आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे:

  • सुरेन्द्र कुमार आर्य, अध्यक्ष, ज्ञान ज्योति महोत्सव आयोजन समिति
  • सुरेशचन्द्र आर्य, प्रधान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा
  • धर्मपाल आर्य, प्रधान, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

यह बैठक सभी आर्य बन्धुओं, आर्य वीरों, आर्य वीरांगनाओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है कि वे महासम्मेलन की तैयारियों में सक्रिय सहभागिता करें और इस महाआयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।

संपर्क हेतु निवेदन:
जो भी आर्यजन इस महासम्मेलन में सेवा करना चाहते हैं, वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का चयन करें एवं इस वैदिक मिशन को सफल बनाने में सहयोग दें।

ओ३म तत्सत्

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶