॥ आत्मसाधना शिविर ॥
11/12/2023 से 31/12/2023 तक
यह आत्मसाधना शिविर योगाभ्यास के पथ पर आरोहण, प्रगति, सकल क्लेश के प्रक्षालन या अंतःकरण की परिशुद्धि, ऐहिक सुख- शांति एवं आत्मा व परमात्मा की प्राप्ति हेतु वैदिक दर्शनों पर आधारित है । यह शिविर मौन तथा पूर्णकालिक आवासीय एवं किसी एक वैदिक दर्शन को अध्ययन किए हुए महानुभावों के लिए है ।
मुख्य प्रशिक्षक
पूज्य स्वामी विवेकानंद जी परिव्राजक (निदेशक, दर्शन योग महाविद्यालय )
एवं
पूज्य स्वामी ब्रह्मविदानन्द जी सरस्वती ( आचार्य, दर्शन योग महाविद्यालय )
पूर्णकालीन शिविर में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण लिंक :- https://forms.gle/W2rsGK8P94AVgpwA7
आंशिक (कुछ दिन के लिए) शिविर में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण लिंक :- https://forms.gle/xjXtT8fK2TSQiFf7A
शिविर स्थल व आयोजक :-
दर्शन योग धाम
संस्कृतिवन, लाकरोडा, सुजलाम सुफलाम केनाल रोड, ता. माणसा, जिला गांधीनगर, गुजरात
ईमेल – darshanyog@gmail.com
चलभाष +91-9306374959, 9409615011, 8200915011 अंतर्जाल www.darshanyog.org
आवेदन की अंतिम तिथि- 30/11/2023










