मातृशक्ति सम्मान समारोह – विश्व महिला दिवस 2025
📅 शनिवार, 8 मार्च 2025
आर्यवीर दल सोनीपत के शिक्षक, शाखा संचालक और युवा कार्यकर्त्ताओं की वन्दनीया माताओं का भव्य सम्मान समारोह 💐👩👦
“माता निर्माता भवति” 🙏🏻🌷
🌟 ईशकृपा एवं शिक्षकगण, शाखा संचालक व युवा कार्यकर्त्ताओं के अथक प्रयासों से आर्यवीर दल सोनीपत निरंतर युवा निर्माण कार्य में संलग्न है। इस पुनीत कार्य में युवाओं के निर्माण व प्रोत्साहन में उनकी माताओं का विशेष योगदान रहा है। 👩👧👦✨
🌺 विश्व महिला दिवस के विशेष अवसर पर उन माताओं को सम्मानित करने का शुभ कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आप सपरिवार पधार कर हमारा उत्साहवर्धन करें। 🎊🎉
कार्यक्रम विवरण
📆 शनिवार, 8 मार्च 2025
🕓 समय: सायं 4:45 बजे से 6:15 बजे तक
📍 स्थान: श्री श्याम पार्क, शिव मंदिर के पास, सेक्टर-12, सोनीपत
सम्माननीय अतिथि
🙏🏻 श्रद्धेया आचार्या दीक्षा जी (वैदिक विदुषी)
🙏🏻 वन्दनीया माता राज गुलाटी जी (वैदिक विदुषी)
🙏🏻 आदरणीया श्रीमती सुमन बाला जी, प्रधाना, महिला आर्य समाज, सेक्टर-14, सोनीपत
🙏🏻 आदरणीया श्रीमती मंजु आर्या जी, प्रधाना, महिला आर्य समाज, मॉडल टाउन, सोनीपत
आयोजन समिति – आर्यवीर दल, सोनीपत
👨💼 जिला संचालक: भगत सिंह 📞 9416855188
📝 सचिव: दीपक आर्य 📞 9416065200
💰 कोषाध्यक्ष: कनिष्क आर्य 📞 9518002428
🌿 आइए, इस पावन अवसर पर हमारी मातृशक्ति को नमन करें और उनके योगदान को सम्मानित करें! 🌷✨
🔔 संपर्क करें और कार्यक्रम में अवश्य पधारें! 🙌🎊
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶
.










