134 बेटियां धारण करेंगी जनेऊ संघ प्रमुख भागवत देंगे आशीर्वाद

0
7

श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में आयोजित यज्ञ में आहुति देतीं छात्राएं

जासं, अमरोहा : गायत्री मंत्रों की गूंज के बीच कन्या गुरुकुल की कक्षा सात की 134 छात्राओं को एक जुलाई को उपनयन जाएगा। जनेऊ धारण साथ तीस संस्कार कराया करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत उन्हें प्रमुख डा. आशीर्वाद देंगे।साथ ही 10 सूत्र वाक्यों के साथ उन्हें सफल जीवन पथ के लिए मार्गदर्शन करेंगे। संघ प्रमुख और संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति श्रीनिवास भवन ‘संस्कृत नीडम’ बरखेड़ी नए का उद्घाटन भी करेंगे।

आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अमरोहा के के चोटीपुरा स्थित श्रीमद् दयानंद कन्या नि गुरुकुल महाविद्यालय में प्रतिवर्ष कक्षाक सात की बेटियों का उपनयन संस्कार होता है। गुरुकुल की आचार्य सुमेधा बताती हैं कि कई धार्मिक ग्रंथों में बेटों के अलावा बेटियों के उपनयन संस्कार का भी वर्णन है। उपनयन का अर्थ गुरु के समीप जाना होता है। विद्या की देवी मां सरस्वती और माता सीता के भी जनेऊ धारण करने के प्रसंग देखे जा सकते हैं।